राज्य में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम को ध्यान में रखकर लगायी गयी पाबंदियों के बाद अब और ढील दी जा सकती है| सूबे की सरकार बहुत जल्द बंद पार्कों के साथ क्लबों और होटलों में स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति दे सकती है| इस बाबत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 जनवरी के आसपास स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने का निर्देश दिया है| कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार की इस हाई लेवल मीटिंग के बाद इसी महीने से पार्कों व स्विमिंग पूल को खोलने की इजाज़त दे दी जाएगी|
बताया जा रहा है कि उक्त बैठक में पाबंदियों में छूट की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जायेगा| सूत्रों के अनुसार, कोचिंग संस्थान और हाई स्कूलों में पढ़ाई की अनुमति देने पर भी विचार किया जायेगा| राज्य में कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार फैसला लेगी|
नौ महीनों से लगा हुआ है ताला :
दरअसल, कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था| झारखंड में भी संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए लॉकडाउन के बाद से ही बीते 9 महीनों से पार्कों व कोचिंग इंस्टीट्यूट पर ताला लटका है| इसी के साथ स्विमिंग पूल का संचालन भी बंद है| स्कूल भी खोलने की अनुमति नहीं दी गयी है|
हालांकि, बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए अभिभावकों की अनुमति से दिसंबर में कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई स्कूल से शुरू करने का आदेश दिया गया था| लेकिन, बाकी की कक्षाओं के लिए अब तक बच्चों को स्कूल बुला कर पढ़ाने की अनुमति नहीं है| इसके अलावा कोचिंग संस्थान भी बंद रखे गये हैं|
अब सरकार हालात को देखते हुए वापस से स्कूल व कोचिंग संस्थान खोलने का मन बना रही है| इसके साथ ही पार्क, क्लब व स्विमिंग पूल भी आमलोगों के लिए खोले जा सकते हैं|