ज्यूडिशियल सर्विस कैडर के वरीय न्यायिक अधिकारी गौतम कुमार चौधरी, अंबुजनाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद झारखंड हाइकोर्ट के जज होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद विधि व न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा हाइकोर्ट का जज बनाये जाने की अनुशंसा की गयी थी. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति वारंट झारखंड भवन द्वारा प्राप्त कर लिया गया है. सात अक्तूबर को उक्त वारंट राजभवन पहुंच जायेगा. राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण की तिथि तय होने के बाद न्यायाधीशों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.
वर्तमान में संजय प्रसाद राज्य सरकार के विधि सचिव, गौतम कुमार चौधरी झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और नवनीत कुमार रांची के ज्यूडिशियल कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं. वहीं अंबुजनाथ हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के पद पर पदस्थापित थे. उल्लेखनीय है कि झारखंड हाइकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. वर्तमान में चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन सहित 15 जज पदस्थापित है. चार न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 19 हो जायेगी. इसके बावजूद छह पद खाली रह जायेंगे.