राज्य में नौवीं से 12वीं तक पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के 52,289 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति पहली बार दी जा रही है। मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए दी जा रही इस छात्रवृति में नौवीं-दसवीं के छात्र-छात्राओं को 150 रुपए महीने की दर से 10 महीने के लिए 1500 रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी, वहीं 11वीं -12वीं के सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को 230 रुपए महीने के हिसाब से 10 महीने का 2300 रुपए दिये जाएंगे। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से संबंधित छात्र छात्राओं की फिर से संख्या की जानकारी मांगी है।
जेईपीसी के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि स्कूली सुविधा में काफी विस्तार हुआ है और बच्चों के नामांकन भी काफी बढे हैं। बच्चों के स्कूलों में ठहराव में सुधार नहीं हो सका है। पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चे वैसे समूह से हैं जो सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, भौगोलिक, भाषाई, लैंगिक या अन्य ऐसे कारणों के चलते सुविधाहीन स्थिति में हैं। ऐसे बच्चों का स्कूलों में ठहराव और उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन के लिए शिक्षा विभाग ने नौवीं से 12वीं में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस छात्रवृत्ति का लाभ उन छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिन्हें वर्तमान में किसी भी अन्य योजना से छात्रवृत्ति या अनुदान प्रदान नहीं किया जाता है। सभी जिलों से जिला बार छात्र और छात्राओं की संख्या के आधार पर 15 मई तक राशि की मांग की जानी है। छात्रवृत्ति की राशि छात्र-छात्राओं की बैंक के अकाउंट में दी जाएगी। उसके लिए पूरी जानकारी स्कूल बार मांगी गई है। इसमें छात्र छात्रा का नाम, क्लास, जेंडर, स्कूल का नाम, पता, प्रखंड, जिला, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर, आधार नंबर, छात्र का मोबाइल नंबर, पिन कोड तक देना होगा।