झारखंड के किसानों की कर्ज माफी को लेकर सरकार जल्द करेगी फैसला..

किसानों के कर्ज माफी को लेकर राज्य सरकार जल्द ही फैसला लेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को पत्रकारों द्वारा बैंकों के कर्ज को लेकर किसानों को नोटिस भेजे जाने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए ये जानकारी दी। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस दिशा में काम हो रहा है और जल्द ही इसपर निर्णय होगा।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नेकहा कि कई जिलों से ऐसी जानकारी मिली है कि झारखंड के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बदहाल स्थिति में हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने नई खेल नीति तैयार कर ली है। सरकार इन खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन कार्ययोजना लेकर आ रही है जिसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा। सरकार इस बात की व्यवस्था करेगी कि खिलाडिय़ों को सम्मानजनक स्थान मिले। सरकार उनके हौसले को उड़ान देगी।

वहीं राज्य में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बात करते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे अवगत कराना चाहते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने कोरोना प्रभावित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की थी|इसमें झारखंड को शामिल नहीं किए जाने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अवसर मिलनेपर वो प्रधानमंत्री को राज्य के मौजूदा हालात से अवगत जरूर कराएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ संघर्ष जारी है।

झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश की मंजूरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये एक सरकारी प्रक्रिया है। इस संबंध में अंतिम निर्णय होने के बाद ही तमाम जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि ये अध्यादेश के अंतर्गत कोरोना से निपटने के लिए आवश्यक एहतियात की अनदेखी करने वालों को दंड के प्रावधान के तहत लाए जाने के लिए के है| जो कि फिलहाल मंजूरी के लिए राजभवन के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×