Jharkhand Updates

झारखण्ड में शुरू किया जा सकता है ओपन यूनिवर्सिटी..

झारखण्ड में जल्द ही विद्यार्थियों के हित में आ सकती है एक अच्छी खबर। सूत्रों की माने तो झारखण्ड सरकार ओपन यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में है। इसके लिए विभागि स्तर पर ज़ोरों से काम चल रहा है। इसके लिए एक प्लान भी तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर यहां के ओपन यूनिवर्सिटी को डेवेलोप किये जाने की भी तैयारी की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक झारखण्ड सरकार की मंज़ूरी मिलते ही विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए विभाग की तरफ से विधेयक तैयार कर सीएम हेमंत सोरेन को भेजा जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए ₹5 करोड़ की अनुमति भी दी गई है। इन सब पर मोहर तभी लगेगा जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मंज़ूरी मिलने के बाद कैबिनेट के माध्यम से पास किया जाएगा।

झारखण्ड में विद्यार्थियों के ओर से लम्बे समय से ओपन यूनिवर्सिटी की मांग चली आ रही है। इस बारे में पहले भी कई बार योजनाएं बनाई गई थी पर सबवे नतीजे साबित हुए हैं। इस बार यूनिवर्सिटी संचालन को लेकर अकादमिक संरचना भी तैयार की जा चुकी है। इससे यह माना जा सकता है कि हेमंत सरकार बहुत जल्द ओपन विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए अनुमति दे सकती है और कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास भी किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.