रांची के वेजिटेबल मार्केट में सजने लगीं दुकानें..

रांची के नागाबाबा खटाल में 10 करोड़ की लागत से बने वेजिटेबल मार्केट में सब्जी दुकानें लगनी शुरू हो गई हैं। शनिवार देर शाम निगम की इंफोर्समेंट टीम ने माइक से घोषणा कर आवंटित जगह पर दुकान नहीं लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। अब रविवार से सभी 139 दुकानदार नागाबाबा खटाल की जगह नए वेजिटेबल मार्केट में सब्जियों की बिक्री करेंगे। इधर, शेष सब्जी विक्रेता दुकानें नहीं मिलने को लेकर चिंतित दिखे। हालांकि मेयर की ओर से इन्हें दूसरी सूची जारी होने का आश्वासन दिया गया है। इसके बावजूद वे परेशान दिखे।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को वेजिटेबल मार्केट में दुकानों के आवंटन को लेकर 144 दुकानदारों के बीच लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई थी, जिसमें 139 दुकानदार शामिल हुए थे। वहीं, सैंकड़ों दुकानदार इस आवंटन के विरोध में थे। दुकानदारों की मांग थी कि सभी को एक ही बार दुकानें आवंटित की जाएं। इसके अलावा कई दुकानदारों का यह भी कहना था कि उनके पास सर्वे रसीद होने के बाद भी निगम की ओर से जारी पहली सूची में नाम नहीं था। हालांकि तमाम विरोध के बावजूद आवंटन के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इन दुकानदारों को सात दिन के भीतर आवंटित जगह पर दुकानें लगानी थीं। शनिवार को इसका अंतिम दिन था, जिसे लेकर निगम की ओर से माइकिंग कराई गई।

मुख्यमंत्री ने 27 अक्तूबर को किया था उद्धाटन..
बता दें कि 27 अक्तूबर 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस वेजिटेबल मार्केट का उद्धाटन किया था, जिसके तीन महीने के बाद अब यहां सब्जी दुकानें लगनी शुरू होंगी। हालांकि दुकानें आवंटित होने के बाद भी रातू रोड में जाम की समस्या खत्म नहीं होगी, क्योंकि निगम की ओर से अभी 140 दुकानों का आवंटन किया गया है, जबकि खटाल में लगभग 300 फल-सब्जी विक्रेता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×