कोरोना की तीसरी लहर थामने के लिए मिले 200 करोड़ रुपए..

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्य को केंद्र सरकार ने कोविड फंड से दूसरी किस्त दी है। केंद्र सरकार से राज्य को 200 करोड़ रुपए की राशि मिली है। इससे आर्थिक संकट में काफी हद तक निजात मिलेगी। इससे पहले अप्रैल में 227 करोड़ रुपए मिले थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने की ओर से कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कई व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार को कोविड कंट्रोल के लिए यह राशि 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर दी गई है। यह राशि राज्य के आपदा प्रबंधन खाते में जमा की गई है।

जरूरी उपकरण की पहले ही कर ले खरीदी..
कोरोना की दूसरी लहर में हुई मौतों में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कई तरह से खामी उजागर हुई है। तीसरी लहर आने के पहले ही दवा से लेकर उपकरणों तक की खरीदी की जरूरत है।

बच्चों को बचाने पर देना होगा ध्यान..
दूसरी लहर में 15 साल से 44 साल के युवाओं की ज्यादा मौत हो चुकी है। जिससे कई परिवार टूट चुके है। ऐसे में विशेषज्ञों की माने तो तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरे की आशंका जताई जा रही है। इसलिए बच्चों को बचाने में ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। तीसरी लहर से निपटने के लिए कुपोषण उपचार केंद्रों से लेकर सरकारी स्वास्थ्य उपकेंद्रों और रेफरल अस्पतालों तक में करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *