झारखंड को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात..

Jhupdate: देश मे 11 राज्यों के लिए 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई। झारखंड में बहुत दिनों से चर्चा का विषय बना रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन अब फाइनली नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इन 11 राज्यों के लिस्ट में शामिल झारखंड को भी एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने पर झारखंड के लोगों बेहद ही खुश है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन कर वंदे भारत ट्रेन को हावड़ा से राँची के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, वंदे भारत ट्रेन जल्द ही देश के हर हिस्से को कनेक्ट करेगी।

किया गया ऑनलाइन उद्घाटन….
मौके पर मौजूद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे सिस्टम में अभूतपूर्व परिवर्तन कर आधारभूत सुविधाओं के साथ रेलवे को और बेहतर बनाया है। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार दोपहर 12:30 बजे ऑनलाइन उद्घाटन कर रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया गया। रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद के बीच वंदे भारत ट्रेन के जरिये यात्रा का समय इन गंतव्यों के बीच वर्तमान में मौजूद सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे कम हो जाएगा।

सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा परिचालक….
सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:45 बजे किया गया। ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सांसद व विधायकों को आमंत्रण दिया गया था। 27 सितंबर से ट्रेन का सामान्य परिचालन किया जाएगा। मंगलवार के अलावा सप्ताह में 6 दिन ट्रेन का परिचालक किया जाएगा। सुबह 5.15 बजे रांची से ट्रेन संख्या 20898 खुलेगी व मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, चांडिल, टाटा व खड़गपुर होते हुए हावड़ा पहुंचेगी। वहीं, दोपहर 3.45 बजे हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी।

तय करेगी 463 किलोमीटर की दूरी …
ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी है। रांची से ट्रेन सात घंटे में 463 किलोमीटर की दूरी तय कर हावड़ा पहुंचेगी। आम लोगों को फायदा पहुंच सके इसलिए सांसद माझी ने किराये में कमी की मांग की है रांची और हावड़ा के बीच चलने वाले वंदे भारत ट्रेन के Executive AC Chair Car का किराया 2,045 रुपया है। इसके अलावा बिना मील के एसी चेयर कार का किराया 1,030 रुपया है।

×