गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, आयरन हैंड से कुचले जाएंगे ऐसे तत्व- डीजीपी एमवी राव

MV Rao

सोमवार को रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले के बाद राज्य के डीजीपी एमवी राव का तल्ख बयान सामने आया है| इस घटना पर बात करते हुए डीजीपी राव ने कहा कि जिस तरह से किशोरगंज चौक पर हुड़दंग करते हुए मुख्यमंत्री के काफिले को रोकने का प्रयास और पुलिस पर हमला किया गया है, ये कहीं से भी जायज नहीं है| डीजीपी ने साफतौर पर कहा कि जो कोई भी इस घटना में शामिल थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा| बीते दिन हुए विरोध- प्रदर्शन में आपराधिक तत्व के अलावा अन्य लोग भी शामिल थे| उन सभी की पहचान की जा रही है| डीजीपी ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी| ऐसे तत्वों को आयरन हैंड से कुचला जाएगा|

वहीं ओरमांझी में नग्न अवस्था में मिली अज्ञात युवती की सिर कटी लाश के मामले पर डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है| बहुत जल्द ही इसपर भी खुलासा किया जाएगा|

सोमवार को प्रदर्शनकारियों के हमले में पुलिसकर्मी हुए थे घायल..
गौरतलब है कि ओरमांझी में मिली अज्ञात युवती की लाश के मामले को लेकर सोमवार को शहर में विरोध प्रदर्शन चल रहा था| इसी बीच शाम को कुछ प्रदर्शनकारियों ने किशोरगंज इलाके में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोकने का प्रयास किया| प्रदर्शनकारियों ने आक्रामक रूप अपनाते हुए कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की तथा पुलिस पर भी हमला किया| घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, वहीं सीएम के काफिले को दूसरे रूट से ले जाया गया| बाद में पूरे इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई तथा मामले को शांत कराया गया|

पहले भी पुलिसवालों को सिंघम बनने की दे चुके हैं नसीहत..
बता दें कि इससे डीजीपी एमवी राव इससे पहले भी अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे चुके हैं| उन्होंने पुलिस अफसरों को साफतौर पर ये निर्देश दिया था कि हथियारों से लैस अपराधियों को मार गिराएं, उन पर किसी तरह का कोई रहम नहीं करें| पुलिस को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है|