ACB की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पलामू के पुलिस सब इंस्पेक्टर अवध किशोर पाण्डेय को 15 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। SI पकड़े गए एक ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए रिश्वत ले रहा था। इस संबंध में पलामू के थाना क्षेत्र के उपेंद्र नाथ पांडेय ने गाड़ी छोड़े जाने के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायत ACB से की थी। ACB की टीम SI को गिरफ्तार कर अपने साथ डालटनगंज ले गई।
वादी नावाबाजार के ब्रहमोरिया के रहने वाले उपेंद्र नाथ पांडेय ने ACB को बताया था कि उनका ट्रैक्टर तोलरा गांव में एक ईंट भट्ठा से मिट्टी गिराकर लौट रहा था। इसी दौरान नवगढ़ा ओपी के प्रभारी अवध किशोर पांडेय ने ट्रैक्टर को रोक लिया और ओपी में लगवा दिया। ड्राइवर द्वारा फोन करने पर मैं ओपी गया तो प्रभारी बोले कि बालू लोड करते हो और मुझे पैसे नहीं देते हो। जब मैंने उन्हें बताया कि मेरी गाड़ी बालू उठाव में नहीं चलती है तो वे आगबबूला हो गए। उन्होंने कहा कि 20 हज़ार रुपए दो नहीं तो झूठा केस बनाकर ट्रैक्टर के साथ तुमको भी जेल भेज देंगे।
पैसा लेकर आने तक बाइक भी ओपी में रखवा लीवादी ने आगे बताया कि जब मैंने कहा कि पैसा नहीं है तो ओपी प्रभारी ने मुझे पैसा लेकर आने तक मोटरसाइकिल छोड़कर जाने को कहा। मैंने बहुत कहा किन्तु उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी और कहा कि पैसा लेकर आओ। शिकायत के बाद सोमवार को एसीबी की टीम नवगढ़ा पहुंची। इसके बाद उपेंद्र पांडेय घूस की रकम लेकर सब इंस्पेक्टर अवध किशोर पांडेय के पास उनके कार्यालय में गए। जैसे ही SI ने घूस की रकम ली, एसीबी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार SI गिरिडीह ज़िले के धनवार थाना के नवागढ़ गांव का रहने वाला है।
Source : Dainik Bhaskar