बोकारो का पहला कोडिंग अकादमी ‘Future Code Academy’ खुला

आज के समय में हम कंप्यूटर और मोबाइल से इतने घिरे रहते हैं कि इसके बिना खुद की कल्पना भी नहीं कर सकते। ऑनलाइन गेम्स ने पुराने बोर्ड गेम्स की जगह ले ली है तो वहीं OTTS ने हमारे मनोरंजन की आदतों को बदल दिया है। जहाँ कोरोना महामारी के दौर  में  मौजूदा नौकरियों की तस्वीर बदल गयी है तो वहीं कई नयी नौकरियां भी पैदा हुई हैं। आने वाली पीढ़ी गतिशील होगी और जिस तरीके से देश डिजिटल भारत की ओर बढ़ रहा है आने वाले समय में सॉफ्टवेयर की जानकारी रखने वाली पीढ़ी की आवश्यकता और  बढ़ जाएगी।  हमारा वर्तमान पाठ्यक्रम आने वाले चुनौतिपूर्ण और गतिशील युग के लिए पर्याप्त नहीं है। सरकार ने इसी दिशा में कदम उठाते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में  कक्षा 6 से ही छात्रों को कोडिंग सिखाई जाने की पहल की है। 21 वीं-सदी में अपेक्षित रचनात्मक कौशल को धयान में रखते हुए सरकार ने कोडिंग को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कही है।

इसी ज़रूरत को देखते हुए बोकारो शहर के कुछ युवा जो की सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कार्यरत हैं उन्होंने बोकारो का पहला कोडिंग अकादमी “Future Code Academy” के नाम से खोला है। यह अकादमी बोकारो शहर के सेक्टर 8 सी के सेंटर मार्किट में स्तिथ है।

क्यों भेजे अपने बच्चों को यहाँ?

– भविष्य की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए यहाँ कोडिंग सिखाई जाती है।

– “Future Code Academy” में बच्चों को कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाला कोडिंग कौशल प्रदान किया जा रहा है।

– यहाँ हाई-स्पीड कंप्यूटर के साथ हाई-टेक कंप्यूटर लैब भी उपलब्ध है।

– यहाँ ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कोडिंग सिखाई जाती है।

– कोडिंग सिखाने के लिए यहाँ माइक्रोसॉफ्ट प्रमाणित ट्रेनर हैं जिन्हें सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में 8-10 साल का अनुभव है।

– छात्रों के लिए अध्ययन सामग्री ऑडियो और वीडियो मोड में भी उपलब्ध है।

– छात्रों को इंटर्नशिप प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाता है जो की उनके कैरियर को आगे बढ़ावा देगा।

पाठ्यक्रम

Future Code Academy में 3 तरह के पाठ्यक्रम पढ़ाये जाते है:

1. Basic Programming (6 months)

2. Advanced Programming with App Development (1 year)

3. Professional Project Development (1.5 years)

Future Code Academy के डायरेक्टर रुपेश कुमार रॉय ने बताया की “Academy में कोडिंग सिर्फ एक विषय की तरह नहीं पढ़ाया जाता, बल्कि यह एक कौशल है ऐसा माना जाता है”।

उन्होंने यह भी बताया की Future Code Academy बोकारो का पहला और एक मात्र कोडिंग अकादमी है और यहाँ पर सॉफ्टवेयर क्षेत्र के अनुभवी 3 ट्रेनर कोडिंग सीखा रहे हैं। फ़िलहाल यहाँ 3 बैच को कोडिंग सिखाई जा रही है।

शुल्क

– 6 महीने के Basic Programming कोर्स की फीस है मात्र ₹6000/-

– 1 साल के Advanced programming with App Development कोर्स की फीस है ₹10,000/-

– 1.5 साल के Professional Project Development कोर्स के लिए फीस है ₹20000/-

अधिक जानकारी के लिए आप (+91) 8235454006, 8235454007 या info@futurecodeacademy.com पर संपर्क कर सकते हैं।