जेल आईजी का आदेश ,अब जेलर को भी जेल परिसर में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं..

जेल के अंदर से आ रहे रंगदारी की शिकायत पर जेल प्रशासन ने अपनी सख्ती दिखाते हुए एक आदेश जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत अब जेल परिसर में किसी को भी मोबाईल के साथ प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यहाँ तक की जेल अधीक्षक, जेलर और वहां कार्यरत कर्मचारी भी मोबाईल लेकर जेल के अंदर नहीं जा सकेंगे। जेल आईजी द्वारा जारी इस आदेश को राज्य के सभी कारागारों में लागू किया जाएगा। इस आदेश का पालन नहीं करने पर संबंधित अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस नए नियम के तहत अब जेल में प्रवेश करने से पहले जेल के गेट पर तैनात कर्मियों के पास अपना मोबाइल जमा करना होगा। साथ ही इस आदेश में यह भी निहित है कि अब जेल परिसर में तैनात अधिकारी और कर्मचारी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल करें।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जेल में नया स्कैनर लगाने की भी योजना चल रही है। स्कैनर लग जाने के बाद व्यक्ति और वस्तु दोनों की ही स्कैनिंग के पश्चात ही जेल परिसर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। साथ ही रांची समेत राज्यभर के जेलों में फोर जी जैमर लगाने की भी बात चल रही है। वर्तमान में जेलों में टू जी जैमर लगा हुआ है जो कि कारगर नहीं है। फोर जी जैमर लगाने के संदर्भ में विभाग की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजे गए जिसपर सरकार की स्वीकृति मिल चुकी है। आगामी छह माह के अंदर जैमर लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

जेल आईजी शशि भूषण ने कहा कि जेल से रंगदारी मांगने की शिकायत कई बार सामने आयी है। लेकिन पुलिसकर्मी इसका कोई प्रूफ नहीं दे पाते हैं। उन्होंने एसएसपी से कहा है कि वे इसका कोई प्रूफ दें, ताकि संबंधित कैदी पर कार्रवाई हो सके। इसी के मद्देनजर उन्होंने जेल में मोबाईल के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। जेल के भीतर किसी तरह की परेशानी होने पर लैंडलाइन फोन के जरीए इसकी सूचना बाहर तैनात गार्ड को दें, ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके।

आपको बात दें हाल के दिनों में कई कुख्यात अपराधियों ने जेल से व्यवसायियों और जमीन दलालों से फोन पर रंगदारी की मांग की थी। इस मामले में बरियातू, खेलगांव समेत अन्य थानों में केस भी दर्ज हुए थे। कई बार अपराधी जेल के अंदर से ही रंगदारी से लेकर हत्या तक की साजिश रचते हैं। कुछ दिनों पहले पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ बड़े अपराधी जेल में ही अपने गिरोह के साथ किसी घटना को अंजाम देने कि साजिश रच रहे हैं। इनमें सबसे चर्चित नाम गैंगस्टर सुजीत सिन्हा का है। सुजीत सिन्हा ने रांची के एक भाजपा नेता सहित कई लोगों से जेल से ही रंगदारी की डिमांड की थी। सुजीत सिन्हा ने तो रांची के एक भाजपा नेता की हत्या की साजिश भी जेल के अंदर से रच दी थी। पिछले साल रांची की कोतवाली पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी किया था। वर्तमान में भी सुजीत सिन्हा लातेहार पुलिस के रिमांड पर है।