जगरनाथ महतो को मिला शिक्षा और उत्पाद विभाग का प्रभार, हफीजुल को मिला निबंधन..

झारखंड सरकार में मंत्रियों के विभागों का नए सिरे से बंटवारा किया गया है। आज इसकी अधिसूचना जारी की गई है। कोरोना संक्रमण और लंग्स ट्रांसप्लांटेशन से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद झारखंड सरकार में मंत्री जगरनाथ महतो को शिक्षा और उत्पाद विभाग का प्रभार सौंप दिया गया है। बुधवार को CM हेमंत सोरेन ने खुद मंत्री के आवास पर पहुंच कर उन्हें प्रभार सौंपा। वहीं नए बनाए गए मंत्री हफीजुल हसन अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। उनके विभाग के दायित्‍व में निबंधन भी जोड़ा गया है। मंत्री आलमगीर आलम को संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज विभाग तथा रामेश्वर उरांव को वित्त योजना एवं विकास, वाणिज्य कर, खाद्य सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामलों का मंत्री बनाया गया है।

जगन्नाथ महतो के स्वस्थ होने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनसे मुलाकात की। इसके बाद ही झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की तरफ से मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सलाह से झारखंड के राज्यपाल की तरफ से मंत्रियों के बीच सरकारी विभागों का वितरण करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई।

पारा शिक्षकों के हित में पहला फैसला..
चार्ज वापस मिलते ही शिक्षा मंत्री एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक शुरू कर दी है। पहला फैसला वह पारा शिक्षकों के हित में ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पारा शिक्षकों के कल्याण कोष के गठन में आने वाले रोड़ों को दूर करेंगे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा सचिव को इस मामले की फाइल लेकर अपने आवास पर तलब की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×