रांची में तीन कंपनियों के ठिकानों पर IT डिपार्टमेंट की कार्रवाई, मचा हड़कंप..

रांची में आज सुबह-सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने रांची के तीन बिल्डर के घरों में दबिश दी। इसमें न्यूक्लियस मॉल के मालिक बिष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं। IT डिपार्टमेंट की टीम इनके रांची, झालदा समेत अन्य जगहों पर कागजों की जांच की। जानकारी के अनुसार ये छापेमारी टैक्स चोरी के मामले को लेकर हुई है। जिस वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। इनके अलावा शाकंभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पवन बजाज के कांके रोड स्थित ठिकानों पर, कोसी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इमपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर जांच की गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह इनकम टैक्स की इन तीनों कंपनियों के ठिकानों पर पहुंचकर कागजात की जांच में जुट गई। बता दें कि इस मामले को लेकर अभी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा उन्होंने अभी तक ये भी नही बताया है कि किन-किन दफ्तरों में रेड की गई है।