जैक मैट्रिक-इंटर के पूरक परीक्षा का शिड्यूल जारी..

इंटर और मैट्रिक में फेल स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो गया है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 7-11 सितंबर तक किया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा 7 और 8 सितंबर को आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटर की परीक्षा 9, 10 और 11 सितंबर को दो सिटिंग में होगी। कोविड-19 के कारण इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा रद्द कर की गई थी। मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट में प्राप्त अंक से असंतुष्ट और असफल स्टूडेंट्स के लिए इस विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। स्टूडेंट्स की सहूलियत के हिसाब से परीक्षा में कई बदलाव भी किए गए हैं। पहली बार मैट्रिक और इंटर की विशेष परीक्षा OMR शीट पर आयोजित होगी। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे, जो 80 अंक के होंगे। इंटरनल परीक्षा 20 अंक की होगी।

एक सितंबर से करें एडमिट कार्ड डाउनलोड..
मैट्रिक और इंटर के सप्लीमेंट्री परीक्षा के स्टूडेंट्स आगामी एक सितंबर, 2021 से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसको लेकर जैक की तैयारी अंतिम चरण में है. स्कूल के प्रधानाध्यापक परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड उपलब्ध करायेंगे. वहीं, OMR शीट और स्टूडेंट्स की उपस्थिति शीट आगामी 4-5 सितंबर, 2021 तक संबंधित जिले के DEO ऑफिस को दे दी जायेगी.

इंटर का चार से शुरू होगा इंटरनल असेस्मेंट..
इंटर के स्टूडेंट्स का आंतरिक मूल्यांकन गृह केंद्र पर चार से सात सितंबर तक किया जाएगा। जबकि मैट्रिक का इंटरनल असेस्मेंट 3 से 6 सितंबर तक गृह केंद्र पर किया जाएगा। इंटर्नल असेस्मेंट में प्राप्त अंक को जैक की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्र में भरकर जैक में जमा करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×