झारखंड के 8 लाख बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया गया है। राज्य में कक्षा नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए गए हैं। सेकेंड्री डायरेक्टर हर्ष मंगला ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। गौरतलब है की राज्य में नौवीं और 11वीं में लगभग आठ लाख बच्चे नामांकित हैं। इसमें 9वीं में 4.50 लाख और कक्षा 11वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3.50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था। सेकेंड्री डायरेक्टर हर्ष मंगला ने अपने आदेश में कहा है कि सत्र 2021-22 के शुरू हुए लगभग दो महीना बीत चुका है। राज्य में कोविड के कारण जो हालात हैं इसे देखते हुए अगले दो महीने तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं दिख रही है।
ऐसी स्थिति में अगर इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया गया तो 10वीं और 12वीं के सिलेबस को समय से पूरा करने में परेशानी होगी। यह आदेश केवल इसी साल के लिए प्रभावी होगा। कक्षा 9वीं व 11 वीं के विद्यार्थियों को अगले वर्ष होनेवाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है। उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी जिले के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक प्रधान शिक्षक को इसकी जानकारी दे दी जाए और प्रमोट किए गए अगली क्लास में छात्र-छात्राओं का नामांकन हो सके और उन्हें पठन-पाठन और डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जा सके।
आठवीं तक के बच्चों को पहले किया जा चुका है प्रमोट..
कोविड-19 की वजह से पिछले शैक्षणिक सत्र 17 मार्च 2020 से कुछ समय को छोड़कर स्कूल बंद है। क्लास का स्कूलों में संचालन नहीं किया जा सका है। इस परिस्थिति को देखते हुए इससे पहले पहली से आठवीं के छात्र-छात्राओं को अगली क्लास में प्रमोट किया जा चुका था। पिछले साल आठवीं में रहे छात्र छात्रा इस शैक्षणिक सत्र में नौंवी क्लास में प्रमोट हो गए हैं और नामांकन ले रहे हैं।