जैक ने किया बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीख घोषित कर दिए हैं। 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी। दोनों परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी। झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा की पूरी डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। फिलहाल विषयवार परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है, इसे भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना वायरस से फैली महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जायेगा, ताकि कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत परीक्षा का आयोजन किया जा सके ।

आपको बता दें कि, अब तक राज्‍य में 1400 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन इस बार इनकी संख्या पहले से लगभग दोगुनी होगी। वहीं, इस वर्ष करीब 7.5 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। गाइडलाइन के मद्देनजर परीक्षार्थियों के बीच एक निश्चित दूरी बनाकर परीक्षा संचालित की जाएगी। जैक ने परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता को आधा किया जाएगा। अतिरिक्त जरूरत पड़ने पर इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में भी परीक्षा केंद्र बनाये जा सकते हैं।

पिछले साल जैक ने बोर्ड की परीक्षा फरवरी में ली थी। जिसमे 10वीं में करीब 3.8 लाख और 12वीं में 2.4 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। उधर, सीबीएसई ने भी 31 दिसंबर को बोर्ड परीक्षा की तिथि का ऐलान किया था। सीबीएसई द्वारा 4 मई से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×