JAC 9th Result 2022: झारखंड में 92% परीक्षार्थी हुए पास..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 9वीं परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए गए हैं। जैक 9वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.jacresults.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। जैक बोर्ड 9वीं का रिजल्ट जैके बोर्ड के अध्यक्ष व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जारी किया गया। झारखंड बोर्ड 9वीं के छात्र अब अपना रिजल्ट यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 9वीं परीक्षा में ओवरऑल करीब 92 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि हजारीबाग और कोडरमा जिलों का रिजल्ट पूरे राज्य में सबसे बेहतर रहा। यहां 95 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। वहीं दुमका, साहेबगंज और सिंहभूम जिलों का रिजल्ट तुलनात्मक रूप से कुछ कम रहा।

जैक 9वीं का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट jacrsults.com पर जाारी किया गया। बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 9वीं के रिजल्ट के बाद जैक बोर्ड 8वीं का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। 8वीं के छात्र भी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.injacresults.com पर चेक कर सकेंगे।