JAC ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तीनों संकायों के नतीजे आए..

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया। आप jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिलज्ट देख सकते हैं। साइंस में 86.89 प्रतिशत, कला में 90.71 तथा वाणिज्य में 90.33 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं। साइंस में कुल 88145 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें प्रथम 56445, द्वितीय 19927 व 218 तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह कला में कुल 209234 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से प्रथम 52177, द्वितीय 117245 व 20379 छात्र तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कॉमर्स में कुल 33677 विद्यार्थियों में से 19951 प्रथम, 9987 द्वितीय व 484 तृतीय स्थान पर रहे।

जैक के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी दी कि कोरोना के कारण इस बार बच्चों की परीक्षा नहीं ली गई थी। इसलिए 11वीं की परीक्षा के परिणाम और इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था। डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि इंटर के लिए 11वीं कक्षा के अंकों को आधार बनाया गया है। 11वीं परीक्षा में मिले अंक से 80 प्रतिशत दिये गये हैं। जबकि 20 अंक इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं।

वहीं JAC की तरफ से रिजल्ट की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रिवांस सेल का गठन किया है। जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं वे grivancecell2021Jacexam2021 पर 6 अगस्त तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विद्यार्थी, शिक्षक, अभिभावक कोई भी यहां अपनी शिकायत रख सकते हैं।

4 दिन में तैयार हो गया फाइनल रिजल्ट..
इंटरमीडिएट का अंतिम रिजल्ट बोर्ड की तरफ से मात्र 4 दिन में तैयार किया गया है। दरअसल छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल की परीक्षाएं 23 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूलों में हुई थी। इसके लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 जुलाई 2021 को शेड्यूल जारी किया था। प्रैक्टिकल परीक्षाओं के मार्क्स 26 जुलाई तक बोर्ड की तरफ से तैयार विशेष पोर्टल तैयार किया गया। इसके 4 दिन बाद JAC रिजल्ट जारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×