झारखंड में होगी बड़े पैमाने पर बहाली, आईटीआई पास 1700 युवकों को मिलेगी नौकरी..

झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रविवार को अपने भाषण में कहा कि झारखंड सरकार आईटीआई पास 1700 युवकों को जल्द नौकरी प्रदान करेंगी। जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। दरअसल चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पुरानी पेंशन आभार रैली का आयोजन किया गया। जहां जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि आनेवाले समय में झारखंड में विभिन्न पदों पर बड़े पैमाने पर बहाली निकली जाएगी। वहीं पचास हजार शिक्षकों की बहाली के लिए कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है।

राज्य सरकार कर रही सबका विकास..
बता दें कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, झारखंड की चतरा जिला इकाई की तरफ से आयोजित की गई पेंशन आभार रैली में श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ़ होते हैं। कर्मचारी ही सरकार के विकास योजनाओं को लोगों तक पहुंचाते है। सोरेन सरकार बेहद संवेदनशील सरकार है। यह बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग और समुदाय के विकास के लिए कार्य कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना हक मांगने का अधिकार है। जब आप सभी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करेंगे तो सरकार भी आपकी परवाह करेगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार एनएसडीएल में जमा राशि भी सरकारीकर्मियों को जल्द से जल्द दिलवाने के लिए काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×