झारखंड में निवेश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 15 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोलकाता में आयोजित Bengal Global Business Summit में भाग लेते हुए उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
झारखंड की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि झारखंड देश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक राज्य है, जहां भारत के कुल खनिज संसाधनों का लगभग 40% हिस्सा मौजूद है। राज्य में खनिज आधारित उद्योगों की प्रचुरता है और इसे आर्थिक रूप से और अधिक विकसित करने के लिए सरकार लगातार नई पहल कर रही है।
बड़े उद्योगों का निवेश प्रस्ताव
द्विदिवसीय Advantage Jharkhand समिट में देश के कई प्रमुख उद्योगपतियों ने निवेश की इच्छा जताई। इस दौरान कई उद्यमियों ने नए उद्योग स्थापित करने तथा पहले से स्थापित उद्योगों के विस्तार के प्रस्ताव सरकार के समक्ष रखे। इस निवेश से झारखंड में नौकरियों की संख्या में भारी वृद्धि होगी।
निवेश प्रस्ताव और संभावित रोजगार
- एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड – 8485 करोड़ रुपये का निवेश (आयरन एंड स्टील उद्योग), 1400 प्रत्यक्ष और 3000 अप्रत्यक्ष रोजगार।
- द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड – 1270 करोड़ रुपये का निवेश (स्टील और वायर उद्योग), 600 रोजगार।
- गजानन फेरो प्राइवेट लिमिटेड – 1050 करोड़ रुपये का निवेश, 900 से अधिक रोजगार।
- एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड (पावर जेनरेशन) – 2800 करोड़ रुपये का निवेश, 1600 से अधिक रोजगार।
- वाल्टेक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड – 4000 करोड़ रुपये का निवेश (विशेष स्टील प्लांट), 2000 से ज्यादा रोजगार।
- रामकृष्णा फोरगिन्स लिमिटेड – 313 करोड़ रुपये का निवेश (फेब्रिकेशन एवं कास्टिंग प्लांट), 500 से अधिक रोजगार।
- बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 1100 करोड़ रुपये का निवेश (कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट), 1500 से ज्यादा रोजगार।
- रश्मि मेटलिक्स लिमिटेड – 3800 करोड़ रुपये का निवेश (इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट), 3000 से अधिक रोजगार।
- सुप्रीम मेटल एक्सपोर्ट लिमिटेड – 3000 करोड़ रुपये का निवेश (रोल्ड स्टील प्लांट), 1500 से ज्यादा रोजगार।
- एसकेवाई कार्प – 400 करोड़ रुपये का निवेश (लेदर उत्पाद निर्माण), 1000 से ज्यादा रोजगार।
- टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ झारखंड – टेक्सटाइल उद्योग में निवेश की इच्छा जताई।
राज्य सरकार का सहयोग
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निवेशकों को आश्वस्त किया कि झारखंड सरकार उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी। सरकार उद्योगों की स्थापना के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके अलावा, औद्योगिक नीतियों को निवेशकों के अनुकूल बनाया जा रहा है।
उद्योगपतियों की उपस्थिति
इस बिजनेस समिट में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस आयोजन ने झारखंड को उद्योग जगत में नई पहचान दिलाने का काम किया है।
झारखंड में निवेश की यह लहर राज्य के औद्योगिक विकास में नया आयाम जोड़ने वाली है। आने वाले वर्षों में इन निवेश प्रस्तावों के लागू होने से न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।