रांची पहुंची भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, 9 अक्टूबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे मुकाबला..

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्टूबर को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। जिसमें रांची पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। वहीं मैदान के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजामात कर दिए गए हैं। भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम रांची पहुंच चुकी है। लखनऊ में खेला गए पहले मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रिका से 9 रनों से मात खानी पड़ी है। वहीं तीन वनडे मैच की सीरीज का दूसरा मूकाबला रांची में खेला जाने वाला है। जिसके बाद भारतीय टीम दिल्ली के लिए रवाना होगी। जहां इस सीरीज का आखरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

सुरक्षा के पूरे हुए इंतजाम..
बता दें कि रांची के जेएससीए स्टेडियम में सुरक्षा को लेकर चार आइपीएस की तैनाती की जाएगी। जो सभी स्तर से मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी समेत 1500 जवानों की तैनाती स्टेडियम के चारों ओर से लेकर मुख्य गेट तक कि जाएगी। वहीं दोनों टीम कि खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में है। जिसे देखते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सुरक्षा के लिए जैप-10, रेपिड एक्शन पुलिस, जैप इको, आइआरबी व जिला बल की तैनाती कराई गई है। साथ ही सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

रांची के यातायात व्यवस्था में नहीं किया गया बदलाव..
दरअसल सुरक्षा की मॉनिटरिंग की पूरी जिम्मेवारी एसएसपी किशोर कौशल को सौंपी गयी है। वहीं मैच को लेकर रांची के यातायात व्यवस्था में किसी तरह के बदलाव के निर्णय अब तक नहीं किया गया हैं। हालांकि मैच के दिन होटल रेडिशन ब्लू से जेएससीए स्टेडियम तक जाने के कुछ देर पहले उस रास्ते से कडरू जानेवाले ट्रैफिक को डायवर्ट करने की बात कही गयी है। साथ ही जेएससीए स्टेडियम की ओर जाने वाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×