झारखंड में मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर राज्य सरकार तैयारी में जुटी..

रांची : कोरोना के अलावा राज्य सरकार बरसात के समय मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाव को लेकर उसकी तैयारी में जुट गई है। मॉनसून के समय जलजमाव, कीचड़ आदि के कारण मच्छर से बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा होती है। इस अवधि में इसके बचाव को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग ने जापानी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए सर्विलांस के निर्देश को उपायुक्तों को भेज दिया है। जिसके तहत उन्होंने विस्तृत बहु उद्देशय कार्यकर्ता सहिया के माध्यम से इसके लक्षण वाले लोगों की पहचान कर उनका उपचार करने और इस बीमारी की रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। अभी तक 48% बच्चों को ही जेई 1 और 39% को जेई 2 का टीका लगा है।

बता दे कि जापानी इंसेफेलाइटिस वायरस से संबंधित बीमारी है जो क्यूलेक्स नामक मच्छर के काटने से होती है। यह खासकर मानसून के बाद बच्चों में होती है। इसके मच्छर धान के खेतों में और गंदी जगहों पर ज्यादा मिलते है। राज्य सरकार ने डेंगू से बचाव को लेकर जुलाई में डेंगू रोधी माह चलाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और डेंगू के लार्वा नष्ट किए जाएंगे। डेंगू के मच्छर ज्यादातर गंदे पानी, गमला, रेफ्रीजरेटर और बोतल आदि के जमा पानी में पनपते है।