IIIT Ranchi का नया कैंपस 66 एकड़ का होगा..

भारतीय सूचना प्रौघोगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) के नए कैंपस का निर्माण कांके स्थित सांगा में 66 एकड़ भूमि पर 128 करोड़ की लागत से किया जाएगा। वर्तमान में यह संस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित किया जा रहा है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर कर ली गई है। एनजी कंस्ट्रक्शन को निर्माण की जिम्मेवारी मिली है। नए कैंपस में भव्य शैक्षणिक और प्रशासनिक भवन के साथ 1000 छात्रों के लिए छात्रावास का भी निर्माण किया जाएगा। इसमें 700 छात्र और 300 छात्राएं हैं। बताते चलें कि निर्माण कार्य दो चरण में पूरा किया जाएगा, जिसका प्रारुप तैयार कर लिया गया है। ट्रिपल आईटी के डायरेक्टर डॉ. विष्णु प्रिय ने बताया कि फर्स्ट फेज में निर्माण होने वाले भवन का शिलान्यास जनवरी 2022 में किया जाएगा।

फर्स्ट फेज में इन भवनों का होगा निर्माण..
ट्रिपल आईटी के नए कैंपस में फर्स्ट फेज में वास्तुकला के अनुसार अत्याधुनिक जी+5 शैक्षणिक भवन, जी+2 प्रशासनिक भवन, छात्रों के लिए जी+5 व छात्राओं के लिए जी+2 छात्रावास, जी+2 शिक्षकों व अधिकारियों के लिए आवास, 24 घंटे बिजली के लिए विद्युत उप स्टेशन, ड्रेनेज, सीवरेज, ओवरहेड टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, यूजी टैंक, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिटेनिंग वॉल, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, सड़कें और रास्ते, वीआरवी या वीआरएफ एयर कंडीशनिंग सिस्टम, सीसीटीवी, नेटवर्किंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, स्ट्रीट लाइटिंग, लिफ्ट शामिल है।

फेज-2 में निर्माण की यह है योजना..
फेज-2 में अतिरिक्त प्रोफेसर व अधिकारी रेजिडेंस ब्लॉक, स्टाफ क्वार्टर, सामुदायिक केंद्र, मनोरंजक गतिविधि केंद्र शामिल है। इधर, भवन निर्माण से संबंधित प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षकों और स्टूडेंट्स उत्साहित हैं।

60 एडमिशन सीटें बढ़ी..
जौसा द्वारा 210 सीटों के अतिरिक्त दो स्ट्रीम में 30-30 सीटों पर एडमिशन की अनुमति प्रदान की गई है। इसमें बीटेक (ऑनर्स) इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक (ऑनर्स) इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×