पूजा सिंघल की हालत हुई खराब, कोर्ट से जमानत मिलने का कर रही इंतजार..

निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद रिम्स में भर्ती कराया गया है । वहीं रिम्स के पेइंग वार्ड की चर्चा एक बार फिर से तेज हो गई है। यह वही वार्ड है जिसमें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक कमरे में रखा गया था। अब वही कमरा A-11 पूजा सिंघल को दे दिया गया है। गौरतलब हो कि पूजा सिंघल चार महीने से कारागार में बंद है। साथ ही उन्होंने कई बार जमानत के लिए याचिका दायर की लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है। वहीं हाईकोर्ट ने पूजा सिंघल की जमानत पर सुनवाई दुर्गा पूजा तक के लिए टाल दी है। अब इसपर फैसला दुर्गा पूजा के बाद ही होगा। बता दें कि पूजा सिंघल अब पहले से ज्यादा कमजोर और बीमार हो गयी है। वहीं उन्होंने अपनी जमनात याचिका में भी खराब सेहत की बात कही है। उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज के लिए लाया गया है। जहां कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ प्रकाश कुमार की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

रिपोर्ट्स का इंतजार
वहीं रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि जांच में हार्ट से संबंधित कोई समस्या नहीं है। उनके सीने में संक्रमण की समस्या है। वहीं दिल के जांच के लिए ट्रॉप टी टेस्ट के लिए सैंपल ले लिया गया है। जिसके जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। वहीं पूजा सिंघल को माइग्रेन की भी समस्या है न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी इसे लेकर टेस्ट कर रहे हैं। साथ उनके पैर में भी दर्द की समस्या है ।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई जेल
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस पूजा सिंघल के खिलाफ 11 मई को ईडी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तारी के बाद पूजा सिंघल कोपूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड पर भेजा गया। जिसके बाद 25 मई को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से कोर्ट ने पूजा सिंघल को जेल भेज दिया। उसी वक्त से पूजा सिंघल जेल में सजा काट रही हैं।