खेसारी-अक्षरा को देखने के लिए मोबाइल टावर में चढ़ गई सैकड़ों की भीड़..

लातेहार। बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चमातू में लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर भोजपुरी कलाकार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह को नाइट शो के लिए बुलाया गया था। यह नाईट शो भाजपा नेता चेतलाल रामदास की ओर से आयोजित की गई थी। इस नाइट शो में आयोजकों और प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती गई। लापरवाही का आलम ऐसा था कि कईयों की जान आफत में पड़ी थी। करीब 200 लोग मोबाइल टावर में चढ़कर कार्यक्रम को देख रहे थे और पुलिस मूक दर्शक बन खड़ी थी। यदि किसी प्रकार की घटना हो जाती तो सैकड़ों की जान जा सकती थी। देर रात शुरू हुए कार्यक्रम में महिलाओं के लिए बने दर्शक दीर्घा में पुरुषों का जमवाड़ा लग गया। जिससे कि महिलाएं डर गई। अनुमानित भीड़ के अनुरूप आयोजन समिति की ओर से किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी ना ही प्रशासन ने इसके लिए कोई मॉक ड्रिल किया था। कार्यक्रम में ट्रैफिक के नाम पर किसी की बहाली नहीं थी, ना ही गाड़ियों के अनुरूप पार्किंग की व्यवस्था की गई थी। बांस के बने पंडाल में भी बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए थे। पेड़ में चढ़ा एक युवक गिरकर घायल भी हो गया।

समय से पहले ही बंद करना पड़ा लाइव शो..
खेसारी लाल नाइट शो एक समय ऐसा भी आया जब हालात प्रशासन और आयोजक समिति के नियंत्रण से बाहर हो गए। प्रशासन ने अपनी ओर से हर प्रयास किया ,बावजूद इसके किसी भी चीज को नियंत्रण में कर पाने पर असफल होने के बाद कार्यक्रम को मात्र 2 घंटे के बाद ही बंद कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि यदि कार्यक्रम थोड़ी देर और चलता तो कोई अप्रिय घटना भी हो सकती थी। कार्यक्रम देख लौटे लोगों ने अव्यवस्था देखकर आयोजक और प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। लोगों का कहना था कि यदि प्रशासन की ओर से परमिशन दिया गया था तो फिर कार्यक्रम के लिए माकूल व्यवस्था भी बनाना चाहिए था। ट्रैफिक से लेकर कार्यक्रम स्थल तक किसी भी चीज का रोड मैप किसी को समझ में नहीं आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *