होली के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलायेगा। इस संबंध में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हैदराबाद-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (07040) हैदराबाद से 24 मार्च को रात 9.40 बजे रवाना होगी। गुरुवार रात 10.45 बजे यह रांची पहुंचेगी। रांची से यह ट्रेन रात 11.00 बजे रवाना होगी और शुक्रवार शाम 4.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
वहीं, ट्रेन संख्या 07039 रक्सौल हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रक्सौल से 31 मार्च को तड़के 03.25 बजे रवाना होगी और रात 8.55 बजे रांची पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन रात 9.10 बजे रवाना होगी और गुरुवार रात 10.15 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07040 और ट्रेन नंबर 07039 पूरी तरह आरक्षित होगी। ये ट्रेन केवल एक ट्रिप चलेगी। इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 12 कोच, वातानुकूलित 3 टियर के 04 कोच, कुल 22 कोच होंगे |
वहीं, गंगा-दामाेदर एक्सप्रेस काे भी 31 जून तक चलाने की अधिसूचना साेमवार काे जारी हाे सकती है। पटना से हटिया के बीच धनबाद हाेकर चलनेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के भी जल्द शुरू हाेने की उम्मीद है। काेराेना के कारण ये ट्रेनें गत 22 मार्च से बंद हैं।
इसके साथ ही धनबाद से पटना के बीच जसीडीह, किऊल, झाझा हाेकर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस फिलहाल हाेली स्पेशल बनकर चलेगी। ईसीआर ने इसके लिए धनबाद रेल मंडल काे तैयार रहने का आदेश दिया है। मंडल की टीम ने रैकाें के मेंटनेंस और ट्रेनाें के परिचालन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार तक ट्रेनाें के चलने की तिथि की घाेषणा की जा सकती है।