रांची : राजधानी में पेयजल संकट को देखते हुए रांची नगर निगम ने आम नागरिकों के लिए ठोस कदम उठाया है। इसके लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है, जो सभी 53 वार्ड में पानी की समस्या दूर करने के लिए समन्वय बनाने के साथ उस पर काम भी शुरू कराएगी। यह टीम आज से संबंधित वार्ड की समस्या को सुलझाने के लिए क्षेत्र का भ्रमण करने के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के इंजीनियरों से समन्वय बनाने, मिनी एचवाईडीटी, डीप बोरवेल, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कराने और वाटर कनेक्शन से संबंधित समस्याओं को दूर करेगी।
पानी की समस्या हो तो डायल करिए ये हेल्पलाइन नंबर..
- वार्ड नंबर 1 से 10 तक के वरीय प्रभारी हेल्थ ऑफिसर डॉ. किरण को बनाया गया है। इसंबंधित वार्ड में पानी की समस्या होने पर प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431115817 पर संपर्क किया जा सकता है।
- वार्ड संख्या 11 से 20 के वरीय प्रभारी उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन को बनाया गया है। इनके साथ अधीक्षण अभियंता रमाशंकर राम, सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार और कनीय अभियंता श्रद्धानंद शाही को प्रतिनियुक्त किया गया है। वरीय प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431107487 पर संपर्क करें।
- वार्ड संख्या 21 से 27 और 37 से 43 के वरीय प्रभारी सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह को बनाया गया है। संबंधित वार्ड में पानी की समस्या होने पर वरीय प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431115822 पर सूचना दे सकते हैं।
- वार्ड संख्या 24 से 36 के वरीय प्रभारी अपर नगर आयुक्त राजेश कुमार होंगे। इस वार्ड में किसी को पानी की समस्या होने पर वरीय प्रभारी के मोबाइल नंबर 9431115827 पर सूचना दी जा सकती है।
- वार्ड संख्या 44 से 53 के वरीय प्रभारी सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी को बनाया गया है। इनके साथ कई अधिकारी भी रहेंगे।इस क्षेत्र में पानी की दिक्कत होने पर प्रभारी पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 9934051832 पर सूचना दी जा सकती है।