रांची में कोरोना संक्रमण से बेकाबू होते हालात के बाद जिला प्रशासन के सामने डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की किल्लत हो गई है। अब जिला प्रशासन शहर के सेवानिवृत्त डॉक्टर और प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स से मदद की गुहार लगा रहा है।
सोमवार को रांची जिला प्रशासन की ओर से अपील जारी की गई है। इसमें प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर में सेवा दे रहे प्रैक्टिशनर और सेवानिवृत्त चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से स्वैच्छिक सेवा के लिए आगे आने की अपील की गई है। रांची जिला प्रशासन ने इस संबंध में एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। स्वैच्छिक सेवा देने के इच्छुक चिकित्सक मोबाइल नंबर 9693292889 पर संपर्क कर सकते हैं।
सोमवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से अब तक किये गये कार्य, कार्य निष्पादन में समस्या और विभागों के बीच समन्वय को लेकर पूरी जानकारी ली। टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, डेड बाॅडी डिस्पोजल, होम आइसोलेशन, आईईसी सेल इत्यादि की उन्होंने विस्तार से जानकारी ली।