धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई..

झारखंड हाई कोर्ट में आज धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की याचिका पर सुनवाई होगी।आपको बता दें कि यह मामला जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई के लिए सूची युक्त है।वहीं इस मामले में अमीषा पटेल की ओर से निचली अदालत में उनके खिलाफ दाखिल शिकायत को निरस्त करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। हालांकि इस मामले में पहले ही अदालत ने अमीषा पटेल को अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई है।

दरअसल, साल 2017 में अजय कुमार सिंह की अमीषा पटेल से मुलाकात हुई |आपको बता दें कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान इनकी मुलाकात हुई थी |इस दौरान अजय सिंह के द्वारा फिल्मों में पैसे लगाने का ऑफर अमीषा पटेल को मिला | जिसके बाद अजय सिंह ने फिल्म देसी मैजिक बनाने के नाम पर ढाई करोड़ रुपये अमीषा पटेल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। जानकारी के अनुसार, अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर के पद पर कार्यरत हैं। किसी कारणवश फिल्म नहीं बन पाई | वहीं ,पैसे वापस नहीं होने के बाद अजय कुमार सिंह ने निचली अदालत में शिकायत दर्ज कराया था | जिसमे कहा गया है कि अमीषा पटेल ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।उन्होंने फिल्म नहीं बनने पर पैसे की मांग की थी। लेकिन अभिनेत्री की ओर से उन्हें चेक दिया गया जो बाउंस हो गया था |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×