स्वास्थ्य विभाग ने आयोजित की सबकी राय सबका बजट कार्यक्रम..

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आगामी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिये कई नई तकनीक के साथ आपके विचारों का सम्मान करते हुये उन्हें भी शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत किया जायेगा। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने आईपीएच सभागार नामकुम में आयोजित सबकी राय सबका बजट संगोष्ठी में उपस्थित झारखण्ड के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से कहीं।

स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु आमंत्रित किये गये हैं आपके सुझाव एवं विचार..
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गप्ता ने कहा कि अगामी बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने हेतु क्या-क्या कदम उठाये जाने चाहिये, किन-किन चीजों को शामिल किया जाये, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए आपके सुझाव एवं विचारों को आमंत्रित किया गया है। आपके सकारात्मक एवं बेहतर सुझावों एवं विचारों को अगामी बजट में तरजीह दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आयुष्मान भारत को और अधिक सरल बनाया जायेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभ मिले । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की निगरानी के लिये एक मॉनिटरिंग कमिटी बनाई जायेगी ।

स्वास्थ्य सुविधाओं बेहतर बनाने की दिशा में किया जा रहा है कार्य- अरूण कुमार सिंह
संगोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जाये, सुविधायें बढ़ाने हेतु कौन-कौन से कदम उठाये जाये, इसे लेकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा गया है। इसके माध्यम से आपके बहुमूल्य सुझावों को प्राप्त कर उसे अगामी बजट में शामिल किया जायेगा, ताकि उसके बेहतर परिणाम आयें और अधिक से अधिक लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल एजुकेशन है, लोगों से जुड़े स्वास्थ्य के मुद्दे हैं, फैमिली वेलफेयर है, नेशनल हेल्थ मिशन है, गर्भवती महिलाओं के लिये,माताओं के लिये बच्चों के लिये, किशोरियों के लिये कई तरह के प्रावधान हैं। विभिन्न प्रकार की बिमारियों के लिये कई सुविधायें हैं। इन सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

संगोष्ठी में कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों ने साक्षा किये अपने सुझाव एवं विचार..
संगोष्ठी में झारखण्ड के कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों ने अपने सुक्षाव एवं विचारों से अवगत कराया । चिकित्सकों ने सुझाव दिया कि जिन जिलों में बिमारियां व्याप्त हैं, उन जिलों को चिह्नित कर बजट का प्रावधान किया जाये, ताकि उन जिलों को अधिक से अधिक लाभ हो। साथ ही सभी जिलों में सरकारी फार्मेसी का प्रावधान हो । निजी मेडिकल कॉलेजों को बढ़ावा मिले। सिंगल विडों सिस्टम का प्रावधान हो । इसी प्रकार कई सुझाव एवं विचार को संगोष्टी में व्यकति किये गये।

बजट संगोष्ठी में अपर अभियान निदेशक श्री पंकज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों सहित झारखण्ड के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *