हज़ारीबाग़ जिले के बहोरनपुर खुदाई स्थल में भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग द्वारा की गई खुदाई में मिली भगवान बुद्ध की 2 प्रतिमाएं चोरी हो गईं। चोरी हुई प्रतिमाएं व्हाइट सैंड स्टोन से बनीं भगवान बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाली हैं और तकरीबन 11 सौ साल पुरानी हैं। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में इन प्रतिमाओं की कीमत करोड़ो में बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह जब खुदाई कार्य करने के लिए मजदूर खुदाई स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने प्रतिमाओं के चोरी होने की सूचना दी। मजदूरों के अनुसार खुदाई स्थल के इटवा टिल्हा से दो प्रतिमाएं, जो एक दूसरे के ऊपर जुटीं थीं और एक दीवार से चिपकी हुईं थीं, नदारद हैं। इधर प्रतिमाओं के चोरी होने की खबर मिलते ही एसपी कार्तिक एस, डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसडीओ विद्याभूषण, प्रोवेशनर आइएएस सौरभ भुवानियां, सीसीआर डीएसपी अनिता लकड़ा खुदाई स्थल पर पहुंचे।
अधिकारियों ने खुदाई स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मी एवं ग्रामीण सुरक्षा दल से भी पूछताछ की गई। फिलहाल पुरातत्व विभाग की ओर से काम कर रहे कर्मचारियों के नंबर जुटाए गए हैं एवं अनुसंधान को मद्देनज़र रखते हुए खनन कार्य पर विराम लगा दिया गया है। इसके अलावा बाहर से आये बौद्ध भिक्षुओं के दल से अधिकारियों ने बात भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।
आपको बता दें कि खुदाई स्थल की सुरक्षा में चार सुरक्षाकर्मी एवं तीन ग्रामीण लगे हुए थे। एसएसपी कार्तिक एस ने जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा में तैनात पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही जिले की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी खोजबीन जारी है।