झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा काॅलेज व सीट आवंटन के साथ साथ बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी छह कृषि महाविद्यालयों में स्नातक स्तरीय नामांकन प्रक्रिया कल शुरू कर दी गई है। गढ़वा, देवघर, गोड्डा, चाईबासा के सभी महाविद्यालयों में नामांकन कांके स्थित एग्रीकल्चर काॅलेज के सभागार में चल रहा है। डीन एग्रीकल्चर डाॅ. एमएस यादव ने बताया कि रांची एग्रीकल्चर काॅलेज में शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसका आज आखिरी दिन है।
इसके अलावा गढ़वा एग्रीकल्चर काॅलेज के लिए भी नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। तिलका मांझी एग्रीकल्चर काॅलेज गोड्डा के लिए नामांकन प्रक्रिया आठ फरवरी और रवींद्रनाथ टैगोर एग्रीकल्चर काॅलेज देवघर के लिए नामांकन नौ फरवरी तक होगी। वहीं काॅलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग रांची और काॅलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर चाईबासा में नामांकन की प्रक्रिया दस फरवरी से शुरू होगी। नामांकन के लिए विद्यार्थियों को मैट्रिक का मार्कशीट व सर्टिफिकेट, आइएससी का एडमिट कार्ड, मार्कशीट व सर्टिफिकेट, स्कूल/काॅलेज लीविंग सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, डोमेसाईल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, सिविल असिस्टेंट सर्जन से निर्गत मेडिकल सर्टिफिकेट की मूल प्रमाण-पत्र तथा सभी प्रमाण पत्रों का एक सेट छाया प्रति एवं पांच पासपोर्ट साइज फोटो का लाना अनिवार्य है