बोकारो:झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस शनिवार को धनबाद जाते समय कुछ वक्त निकालकर पेटवार में रुके. यहां स्थित वन विश्रामागार में ठहरे. सभी को स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम बधाई दी साथ ही हर घर तिरंगा अभियान का जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में हर घर तिरंगा सेल्फी प्वाइंट में तस्वीर भी खिंचवाई.
मोटरसाइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी
वन विश्रामागार में राज्यपाल का पुलिस अधीक्षक चंदन झा बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी उप विकास आयुक्त कृतिश्री आदि ने उनका स्वागत किया. यहां पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. इसके बाद राज्यपाल ने मोटरसाइकिल पर तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाई.
पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रहे हैं लोग
इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के पहले ही पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. अमृत महोत्सव को लेकर लोग पूरे उत्साह व जोश में नजर आ रहे हैं. हर ओर देश की शान तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है. इस बार स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ बहुत खास तरीके से मनाया जा रहा है. चार दिन पहले से ही देश में स्वतंत्रता दिवस की तरह ही उत्सव मनाया जा रहा है.
सीआरपीएफ के जवान भी रैली में शामिल
इस दौरान सीआरपीएफ, सीआईएसएफ के जवान भी रैली में शामिल थे. मौके पर राज्यपाल रमेश बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन झा, डीसी कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त कृतिश्री मौजूद थे.
पूरा देश अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को देश में अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में स्वतंत्र दिवस को और भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई है. इस साल 13 से 15 अगस्त तक देश के 25 करोड़ परिवार के घरों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई गई है.