रांची: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोरोना वायरस से बचाव और इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के निदेशक रविशंकर शुक्ला और अन्य अधिकारियों से जानकारी ली। ये पदाधिकारी बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे थे। इस दौरान राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव शैलेश कुमार सिंह, अधिकार प्राप्ति समिति में शामिल स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी शांतनु अग्रहरी और भुवनेश प्रताप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
वहीं इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने राज्यपाल को राज्य में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1000 से भी कम हो गई है और पॉजिटिव रेट 1% से कम है ।साथ ही कहा कि राज्य में टीकाकरण अभियान को लेकर युद्धस्तर पर काम किए जा रहे है।
इसके साथ ही राज्यपाल ने कोरोना के संभावित तीसरे लहर को राज्य में रोकने और उस पर नियंत्रण पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। पदाधिकारियों ने राज्यपाल को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से संभावित तीसरी लहर से निपटने को लेकर अस्पतालों में बनाए जा रहे हैं चाइल्ड वार्ड, पीडियाट्रिक आईसीयू आदि की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग का मुख्य फोकस संभावित लहर से बच्चों को संक्रमण से बचाने पर है।
तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को लेकर अधिकार प्राप्ती समिति का गठन किया गया था। जिसकी अनुशंसा पर सारी तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर राज्यपाल को समिति की अनुशंसा के प्रति भी सौंपी गई।