कोरोना काल के लंबे अवधि के बाद अब आम लोगों का जीवन धीरे-धीरे सामान्य होता नजर आ रहा है। लॉकडाउन के बाद सम्पूर्ण देश में सार्वजनिक जगहों में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई थी। फिर चरणबद्ध तरीके से सभी सार्वजनिक जगहों में ऑफिस, मॉल व होटलों को कुछ शर्तों के साथ खोला गया था। जिसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती गई। लेकिन अभी भी झारखंड में सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। वहीं कुछ राज्यों में सशर्त सिनेमा हॉल भी शुरू कर दिए गए हैं।
झारखंड सरकार भी अब सिनेमा हॉल को पुनः चालू करने की अनुमति देने पर विचार कर रही है। जल्द ही इस संदर्भ में सरकार अपना निर्णय लेगी। प्राप्त सूचना के अनुसार सरकार सिनेमा हॉल कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति देगी। जानकारी मिली है कि सिनेमा हॉल में एक विशेष प्रकार का एयर कंडीशन लगाना अनिवार्य होगा जिसपर सरकार विचार कर रही है, जो कि कोरोना संक्रमण नियंत्रित करने में काफी मददगार साबित होगा।
आपको बता दें पिछले दिनों सिनेमा हॉल के संचालकों ने सिनेमा हॉल को खोलने अनुमति देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था अब राज्य में लगभग हर प्रकार की गतिविधि शुरू हो गई है। जब अन्य राज्यों में चुनावी सभाएं करने की अनुमति है, अंतरराज्यीय बसों का परिचालन संभव है, मॉल और मेगा मार्ट आदि भी खुल चुके हैं तब ऐसे में सिनेमा हॉल को भी खोलने की अनुमति देनी चाहिए।
सिनेमा हॉल के संचालकों का यह भी कहना है कि देश के कई राज्यों में स्थानीय सरकारों ने बहुत पहले ही सशर्त सिनेमा हॉल खोलने का आदेश दे दिया है। इस संदर्भ में केंद्र सरकार ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। ऐसे में हम झारखंड सरकार से अपेक्षित है कि वो भी राज्य में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दें।
ऐसे में राज्य सरकार अगर सिनेमा हॉल को खोलने की अनुमति देती है तो इसके फलस्वरूप सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी और साथ ही सिनेमा हॉल संचालकों के साथ-साथ सिने प्रेमियों के लिए भी खुशखबरी होगी।