सोमवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं के हितों के लिए कई बड़ी और अहम घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया। इतना ही नहीं, दिव्यांग और विधवा के लिए ये रकम 50 फीसद अधिक यानी 7500 रुपये बतौर भत्ता दी जाएगी। वहीं, हरियाणा के बाद अब झारखंड में भी प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसद आरक्षण मिलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन में आज इसका भी ऐलान किया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को लेकर भी चिंता व्यक्त की थी। इस दिशा में काम करते हुए मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को एक लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रितों एक लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि के रूप में उपलब्ध कराई जाएगी।
अपने अभिभाषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में कहा कि सभी सदस्यों की सूचना आती है, मैं भी सदन को सूचना दे रहा हूं। हमारी सरकार लोकतंत्र की मर्यादा को कायम रखना चाहती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 मार्च को कैबिनेट की बैठक में ऐतिहासिक 26 निर्णय लिए गए थे। सदन आहूत है, इसकी गरिमा को कायम रखना है, इसलिए कुछ निर्णय उस दिन घोषित नहीं की गई। हम रहे न रहे सदन रहेगा। निर्णय कैबिनेट में हुए थे वहीं कुछ नीतिगत थे जिसे सदन के बाहर नहीं रख जा सकता था। इसलिए सदन को बता रहा हूं।