जेपीएससी ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब 21 मार्च तक कर सकते ऑनलाइन आवेदन..

जेपीएससी के आवेदकों के लिए राहत भरी खबर है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने 2 मई को होने वाले संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। आवेदक अब 21 मार्च रात 11.45 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर एक्ट हैं। वहीं 22 मार्च तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा।

गौरतलब है कि पूर्व में जारी विज्ञापन के मुताबिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी वहीं शुल्क भुगतान के लिए 16 मार्च को अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी।

बताया जा रहा है कि आयोग ने अभ्यर्थियों की मांग पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई है। दरअसल पिछले कई दिनों से सर्वर पर अधिक लोड पड़ने पर झारखंड लोक सेवा आयोग का सर्वर स्लो हो गया था। इस कारण कई अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। जानकारी के मुताबिक रविवार तक इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पौने चार लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके थे। देश-प्रदेश के आवेदक आयोग से ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे।