झारखंड नौसेना इकाई एनसीसी की नेक पहल, अनाथ बच्चों को बांटा राशन और अध्ययन सामग्री..

पतरातू में बिहार और झारखंड के एनसीसी कैडेटों का 24 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था। जहां झारखंड नौसेना इकाई एनसीसी रांची ने अपना 24 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरा कर लिया है। वहीं चयनित कैडेट अब 2 अक्टूबर 2022 से विशाखापत्तनम में 10 दिवसीय अखिल भारतीय स्तर की एनसीसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जहां वह बिहार और झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं पतरातू में चल रहे बिहार और झारखंड के एनसीसी कैडेटों का 24 दिवसीय प्रशिक्षण कैंप के समापन के बाद झारखंड की इकाई ने पतरातू, रामगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के 45 अनाथ बच्चों के बीच मिठाई, राशन और अध्ययन सामग्री का वितरण किया।

साथ ही एनसीसी कैडेटों ने सभी बच्चों से बातचीत की और उन्हें जीवन में अच्छा करने और उज्जवल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें कि यह अनाथालय 3 सितंबर 22 से चालू हो गया था। वहीं 1 झारखंड नौसेना इकाई एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट एसके अवस्थी ने अनाथालय के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने इस मानवीय पहल को हर संभव समर्थन देने की बात कही। हालांकि आपको बता दें कि पतरातू में चल रहे इस शिविर में स्विमिंग, बोट पुलिंग, परेड, फायरिंग, कैंप लगाना सहित नौसेना के पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रशिक्षण दिए जा रहे थे। जिसके बाद एनसीसी कैडेट्स ऑल इंडिया एनसीसी टूर्नामेंट में भाग लेंगे जो बिहार और झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×