केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कामकाजी वर्ग को बड़ी राहत दी है। जो जहां काम कर रहा है, उसे अब वहीं कोरोना टीका लगेगा। इसके तहत राज्यों में तैयारियां शुरू कर दी गई है। केंद्र द्वारा जारी आदेश के तहत झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में कोरोना वैक्सीन लगेगा। इसकी शुरुआत 11 अप्रैल से हो जाएगी|
दरअसल केंद्र सरकार कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के तहत इस अभियान की शुरूआत कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब सभी सरकारी और निजी कार्यस्थलों में कार्यरत कर्मियों को टीका लगाने की अनुमति दे दी है। किसी भी राज्य में 100 कर्मचारियों वाले सरकारी या निजी कार्यस्थलों पर 11 अप्रैल से कैंप लगाकर कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस बारे में सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है।
कार्यस्थल पर टीकाकरण को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश
• कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को ही लगेगा कोरोना टीका
• कर्मचारी के परिजन या किसी दूसरे व्यक्ति को टीका नहीं लगेगा
• कार्यालय का वरिष्ठ सदस्य नोडल अधिकारी बनाया जाएगा
• नोडल अधिकारी टीकाकरण केंद्रों से को-ऑर्डिनेट करेगा
• संस्थान का कर्मचारी चाहे तो को-विन पोर्टल पर भी पंजीकरण करा सकता है
• सभी कार्यालयों में ऑन स्पॉट कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन होगा
• सभी जिले में जिलाधिकारी या नगर आयुक्त सरकारी और निजी कार्यालयों की पहचान करेंगे