चास नगर निगम क्षेत्र में मुफ्त मिलेगा पानी का कनेक्शन..

चास : चास नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने राजस्व संग्रहण को लेकर समीक्षा बैठक किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मुफ्त में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। राजस्व वसूली कर रहे एजेंसी श्री पब्लिकेशन के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रत्येक महीना 60 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया। यदि प्रत्येक महीना लक्ष्य को पूरा नहीं किया जाता है तो विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने होल्डिग टैक्स के बड़े बकाएदारों को नोटिस करने को कही। होल्डिग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस एव जल कर के लिए लगातार अभियान चलाने को कही। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सफाई कार्य कर रहे थ्री आर कंपनी को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। वार्ड क्षेत्र में खराब पड़े एलईडी लाइट को जल्द दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है। इस मौके पर सिटी मैनेजर विकास रंजन, मैधनाथ चौधरी, ललित लाकरा, टैक्स कलेक्टर, एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

वहीं चास नगर निगम ने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया है, जिसमें लोग सीधे शिकायत दर्ज करा सकते है। ट्रेड लाइसेंस, सफाई एवं एलइडी लाइट के लिए अलग-अलग नंबर दिया गया है। सफाई कार्य के लिए लोग 18005723626, एलईडी लाइट से संबंधित कोई भी शिकायत ईईएसएल कंपनी के नंबर 18001803580 एवं होल्डिग टैक्स,वाटर यूजर चार्ज, ट्रेड लाइसेंस के लिए नगर प्रबंधक विकास रंजन के मोबाइल नंबर 7903424233 पर संपर्क कर शिकायत कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×