रांची में चौथे इंटरनेशनल और 8वीं रेस वॉकिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है |ये प्रतियोगिता 13 और 14 फरवरी को मोरहाबादी में आयोजित होगी | सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झारखंड के एथलेटिक्स संघ के प्रमुख मधुकांत पाठक ने बताया की , इस प्रतियोगिता के विजेताओं को ओलम्पिक के साथ-साथ 2022 में वर्ल्ड कप में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा |
दरअसल ,आपको बता दें की बिहार व झारखण्ड में पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है | राज्य सरकार ने भी इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हामी भर दी है | कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआइ के एजीएम मनीष कुमार, संजय कुमार सहित झारखंड ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे |
एथलेटिक्स संघ के प्रमुख मधुकांत पाठक ने बताया की इंटरनेशनल रेस वाकिंग प्रतियोगिता में विदेशों से 50 से अधिक प्लेयर्स शामिल होंगे | इसके अलावा सैकड़ों भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे | 12 फरवरी को वाकिंग कंपिटीशन से जुड़ी टेक्निकल टीम रांची आयेगी और उनका एंटीजन टेस्ट कराया जायेगा | वहीं, खिलाड़ी आरटीपीसीआर टेस्ट कराकर आनेवाले हैं | प्रतियोगिता 13 फरवरी को सुबह 6 बजे से पुरुषों के लिये और 6.15 बजे पर महिलाओं के लिए 20 किमी की प्रतियोगिता होगी | विनर वॉकर ओलंपिक के लिये क्वालिफाई करेंगे |
14 फरवरी की सुबह 5.30 बजे आम लोगों के लिये मास वाकिंग (वॉक एज यू लाइक) होगा | जिसमे कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता हैं | 14 फ़रवरी को सुबह 6 बजे पुरुषों के लिये और 6.15 बजे महिलाओं के लिये 35 किमी की प्रतियोगिता होगी | इसमें विजेता खिलाड़ी 2022 के वर्ल्ड कप के लिये क्वालिफाई करेंगे | अगली सुबह 6.30 बजे पुरुषों के लिये 50 किमी की प्रतियोगिता होगी | इसके साथ ही 10 बजे लड़कों के लिये 10 किमी और 10.15 बजे लड़कियों के लिये 10 किमी के लिये वाकिंग कंपटिशन होगा | रेस वाकिंग प्रतियोगिता का समापन और प्राइज डिस्ट्रिब्यूशन कार्यक्रम 11.30 बजे होगा |
भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल रेस वाकिंग प्रतियोगिता में स्पॉन्सर के तौर पर जुड़ने से बैंक को खुशी है | बैंक लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किये जाने में पहल करता रहा है | आपको बता दे की वॉक एज यू लाइक प्रतियोगिता में बैंक के लगभग 100 अधिकारी भी शामिल होने वाले हैं |