रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के श्रीराम चौक फोरलेन से कुजू पुलिस ने 4 क्विटंल गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने गांजे के साथ दो लोगों को भी हिरासत में लिया है। दरअसल, तस्कर एक 12 चक्का ट्रक में 78 पैकेज गांजा लेकर जा रहे थे, जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश से बिहार होते हुए इसे नेपाल ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जाल बिछाकर जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार ने वरीय अधिकारियों से निर्देश पर श्रीराम चौक पर सशस्त्र बल के साथ जाल बिछा दिया।
घेराबंदी कर पुलिस ने गांजा बरामद किया..
आंध्रप्रदेश के ट्रक( एपी31टीए 2556) के आते ही उसकी घेराबंदी कर ली। साथ ही मौके से दो लोगों को हिरासत में लेते हुए ट्रक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक के पिछले छोर पर विशेष रूप से बनाए गए एक केबिन में पैकेटों में रखे लगभग चार क्विंटल गांजा बरामद किया। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। पुलिस हरेक बिंदु पर गहन छानबीन में जुटी है। छापेमारी दल में मांडू इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता, कुजू ओपी प्रभारी अवधेश कुमार, अनि नवीन कुमार, कुमुद बागे, हवलदार रामबली पांडेय, आरक्षी संजय कुमार, सुरेंद्र यादव, नागेश्वर विश्वकर्मा, देवकी भुइयां शामिल हुए।