बुधवार शाम रांची के कांटाटोली चौक स्थित खादगाढ़ा बस स्टैंड से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया | आपको बता दें कि चालीस किलो गांजा बिहार के बक्सर जाने वाली बस से बरामद किया गया है | मौके से गांजा के तस्कर फरार हो गए | जानकारी के अनुसार, बक्सर जाने वाली स्लीपर बस की तीन सीटें बुक की गई थीं | वहीं , स्लीपर सीट में दो एयरबैग व एक पिट्ठू बैग में गांजा छुपाकर रखा गया था | इस बात की सूचना मिलते ही खादगाड़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बस में छापेमारी की | हालांकि छापेमारी से पहले गांजा ले जाने वाले तस्कर फरार हो गए |
छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी बैग को खोलकर देखा तो उनमें गांजा मिला , जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया | साथ ही ,बस में गांजा रखने वाले तस्करों का पता लगाया जा रहा है | इसके लिए बस स्टैंड पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है |
इस सन्दर्भ में टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी की सूचना मिलते ही छापेमारी की गई | साथ ही तस्करों की भी पहचान में टीम लगी हुई है | वहीं ,दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि एक गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जिससे पूछताछ की जा रही है |