शहर के विकास के लिए रांची नगर निगम ने पेश किया 2484.83 करोड़ का बजट..

शुक्रवार को रांची नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान शहर के विकास के अलावा सुंदर और हरा भरा बनाने के विषय पर भी चर्चा हुई। साथ ही पानी की समस्या, हॉस्पिटल और स्कूल खोलने को ले कर भी बजट का प्रावधान किया गया है।

इसके अलावा निगम ने फायर सेफ्टी से निपटने के लिए सरकार से फंड की मांग की है। साथ ही नगर निगम द्वारा पर्यावरण के दृष्टिकोण से रोड एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रबंध किया जाएगा।

आपको बता दें कि बजट पेशी के दौरान मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त मुकेश कुमार, डीएमसी शंकर यादव समेत नगर निगम के अधिकारी एवं स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य मौजूद थे।

निगम के बजट पर एक नज़र

-10 करोड़ खर्च होंगे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स पर
-हॉस्पिटल के लिए 25 करोड़ का प्रावधान
-स्कूल खोलने के लिए 5 करोड़ रुपये
-एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने की योजना
-फॉगिंग मशीन खरीदने के लिए 2.50 करोड़
-पीएमएवाइ के लिए 84 करोड़ का प्रावधान
-एनयूएलएम के लिए 125.78 करोड़
-बांड से 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का उद्देश्य
-यूरिनल निर्माण के लिए 1.45 करोड़
-स्वच्छ भारत मिशन के लिए 21.37 करोड़
-अम्रृत योजना के लिए 24.20 करोड़
-सरकारी सहायता से ली जाने वाली योजनाएं
-नाली निर्माण के लिए 69.88 करोड़
-पथ निर्माण 142.55 करोड़
-वार्डों में पाइपलाइन एक्सटेंशन 8 करोड़
-वार्ड आफिस निर्माण, कंप्यूटर, फर्नीचर के लिए 2.44
-स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन पर 2420 लाख रुपए
-पार्कों के डेवलपमेंट और ब्यूटीफिकेशन के लिए 419 लाख रुपए
-सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट पर खर्च किए जाएंगे 254 लाख
-15वें वित से 100 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान