समय से पूर्व बाहर आएंगे आजीवन कारावास की सजा काट रहे पांच क़ैदी..

झारखण्ड राज्य सज़ा पुनरीक्षण पार्षद द्वारा सजा काट रहे पांच कैदियों को सजा अवधि से पूर्व कारावास से मुक्ति पर मुहर लगा दिया गया। सभी कैदी 15 साल से अधिक समय से जेल में बंद थे। इन सज़ायाफ्ता कैदियों के छूटने से पहले उनकी ट्रेनिंग व काउंसिलिंग हुई।

कैदियों के लिए ट्रेनिंग और काउन्सिलिंग का आयोजन डालसा द्वारा आयोजित किया गया। काउंसिलिंग के दौरान उम्रकैद की सजा पाए कैदियों को जेल से बाहर निकलने के बाद अपने आचरण में परिवर्तन लाने, समाज और परिवार के साथ ताल-मेल स्थापित करने और जीवन यापन के लिए खेती बाड़ी एवं अन्य प्रकार के कार्य करने की सलाह दी। साथ ही उन्हें ये भी कहा गया की जेल से बाहर निकलने के बाद वे एक अच्छे नागरिक के रूप में खुद को प्रस्तुत करें, ताकि समाज उन्हें पूरे मन से स्वीकार करे।

उम्रकैद काट रहे पांच क़ैदियों में 17 साल से जेल में बंद लोहरदगा के महाबीर भगत, 16 साल से सजा काट रहे चाईबासा के बैजो, 17 साल से जेल में बंद जुबैल सबैयां, 16 साल से सजा काट रहे महेश सिंह लोहरा और गुमला के कृष्णा उरांव शामिल है।

पूरे कार्यक्रम में डालसा के सचिव अभिषेक कुमार की भूमिका काफी अहम रही। रिहा होने वाले क़ैदियों के अनुसार इस ट्रेनिंग और काउंसिलिंग का उन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है जिससे उन्हें समाज में लौटने में सहायता मिलेगी।