होली के पहले रांची-हटिया से शुरू होंगी पांच जोड़ी ट्रेनें..

रंगों का त्यौहार कुछ ही दिनों में आने वाला है। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा रांची रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी ट्रेनों को दौड़ाने का खाका तैयार किया जा चुका है। गौरतलब है कि रांची में विभिन्न प्रदेशों से आये लोग रहते हैं। ऐसे में वे अपने घर जा कर होली मन सकें, इसके लिए रेलवे बोर्ड इन ट्रेनों को चलाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है।

इन ट्रेनों में हटिया आनंद विहार एक्सप्रेस , रांची मंडुवाडीह एक्सप्रेस, मंडुवाडीह से हो कर जाने वाली रांची अजमेर एक्सप्रेस, हटिया बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस और रांची आरा एक्सप्रेस शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर आशीष भाटिया ने रेलवे बोर्ड को इन ट्रेनों की सूची भेजते हुए इनके परिचालन की अनुमति मांगी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि होली के पहले इन ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिल जाएगी जिसके उपरांत रांची और हटिया रेलवे स्टेशन से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इन ट्रेनों की सूची पहले ही रेलवे बोर्ड को भेजी जा चुकी थी, जिसपर रेलवे बोर्ड ने दोबारा दक्षिण पूर्व जोन को मेल और पत्र के माध्यम से इन ट्रेनों को पूरी तरह से तैयार करने का निर्देश जारी किया था। अब चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्टेशन मैनेजर ने रेलवे बोर्ड के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को पत्र लिखते हुए सूचित किया है कि ये पांच जोड़ी ट्रेन तैयार हैं और इनके रैक भी तैयार हैं। अब रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने पर इन ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×