सिंदरी के निर्माणाधीन हर्ल फैक्ट्री में लगी आग, कोई हताहत नहीं..

धनबाद के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) के निर्माणाधीन प्लांट में कार्यरत फ्रांस की कंपनी टेक्निप के लैब बिल्डिंग की छत पर आग लग गयी. आग लगने के कारण धुएं का गुब्बार उठने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, मजदूरों ने थोड़ी देर में आग को बुझा दिया. आग से फिलहाल कोई नुकसान की खबर नहीं है. वहीं, कुछ लोगों ने आग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. घटना के संबंध में हर्ल के एचआर हेड कुंदन किशोर ने बताया कि फ्रांस की कंपनी टेक्निप के लैब बिल्डिंग की छत पर इंसुलेटर का सामान, थर्मोकल आदि रखा हुआ है. लैब बिल्डिंग की छत पर इलेक्ट्रिक वेल्डिंग का काम चल रहा था. संभावना जतायीी जा रही है कि आग इसी से लगा होगा. हालांकि, आग के धुएं उठते देख तत्काल वहां कार्यरत मजदूरों ने आग पर काबू पाया. इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

तीन बार प्लांट में लग चुकी है आग..
बता दें कि सिंदरी के इस हर्ल प्लांट में अब तक तीन बार आग लग चुकी है. मालूम हो कि 25 मई, 2018 को पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंदरी में हर्ल के इस यूरिया प्लांट की नींव रखी थी. इधर, शुक्रवार की दोपहर प्लांट में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×