रांची के कोकर में चलती कार में लगी आग..

अभी अभी रांची के कोकर में एक चलती इंडिका कार में अचानक आग लग गई। कार रांची के टैगोर हिल से रांची रेलवे स्टेशन जा रही थी। तभी अचानक कोकर में कार में आग लग गयी। हादसे में कार में सवार ड्राइवर सहित तीन लोग बाल बाल बच गए। गाड़ी जब तक धधकती, तब तक तीनों लोग समय रहते कार से बाहर आ गए। गाड़ी मालिक अशोक राम खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्होंने बताया कि वे टैगोर हिल से स्टेशन जा रहे थे। उनके साथ गिरिडीह के रहने वाले प्रदीप पासवान और देवघर के रहने वाले अरुण कुमार यादव भी थे। दोनों ट्रेन के टिकट के बारे में पता करने स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ।

कार मालिक ने बताया कि वे कार में जैसे ही एसी ऑन किये, वैसे ही धुआं निकलने लगा। वे गाड़ी से बाहर निकल कर बोनेट को चेक करने लगे। पता नहीं चल रहा था कि धुआं क्यों निकल रहा है। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक कार में आग लग गई। हालांकि तब तक तीनों लोग कार से बाहर निकल चुके थे। आसपास के लोगों ने कुछ बाल्टी पानी कार पर फेंका, पर आग बढ़ती गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग वहां जलती कार को देखते रहे। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। खबर लिखे जाने तक मौके पर फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×