धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान का बेटा इकबाल खान शनिवार की सुबह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तीन वर्ष पुराने एक मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने सुबह उसके आवास से उसे गिरफ्तार किया। गिरफ्तार इकबाल को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया। इकबाल नया बाजार निवासी सोहेब आलम से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। वारंट के आधार पर इकबाल की गिरफ्तारी हुई।
21 मई 2019 को प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी श्रुति सोरेन की अदालत ने सभी आरोपी फहीम खान के पुत्र इकबाल खान, रज्जन खान, भाजे बंटी खान, प्रिंस खान, गोडविन खान व पूर्व पार्षद इम्तियाज खान को सोहेब से रंगदारी मांगने के आरोप में तीन-तीन वर्ष की कैद एवं तीन-तीन सौ रुपए जुर्माने से दंडित किया था। इकबाल समेत अन्य ने अपील दायर कर सजा को चुनौती दी थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम संजय कुमार की अदालत ने 21 सितंबर 2019 को आरोपियों की अपील खारिज कर निचली अदालत की सजा के आदेश को बहाल रखा था। इकबाल के अधिवक्ता शाहबाज सलाम ने बताया कि अपील डिस्मिस होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय में रिवीजन दाखिल कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत के आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें इकबाल को सरेंडर सर्टिफिकेट की जरूरत थी। अभी वह अदालत में आत्मसमर्पण की बात सोच ही रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि रमजान मंजिल नया बाजार निवासी सोहेब आलम ने इकबाल सहित अन्य पर मुकदमा दायर किया था। आरोप था कि सात फरवरी 2018 को आरोपियों ने सोहेब आलम से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी। आरोपियों ने नया बाजार स्थित पांच कट्ठा जमीन लिखने की धमकी दी थी। विरोध करने पर सभी आरोपियों ने सोहेब को पिस्तौल सटाकर जान मारने की भी धमकी दी थी।